न्यू साऊथवेल्ज़ में बारिश ने दिलाई आग से राहत

सिडनी, 17 जनवरी (हरकीरत सिंह संधर): सितम्बर माह से आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से  बारिश ने कुछ राहत दिलाई है। रिपोर्ट के अनुसार अभी भी 80 के करीब ऐसे स्थान हैं जहां आग लगी हुई है जिनमें से कुछ बेहद खतरनाक हैं। दूसरी ओर पूर्वी न्यू साऊथवेल्ज़ में पड़ रही बारिश से बारागम्भा डैम व अन्यों में आ रहे पानी में राख भी आ जाएगी। यहां गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में मुख्य तौर पर बारिश का पानी प्रयोग में लाया जाता है। सिडनी के 5 मिलियन से ज्यादा लोग बारागम्भा डैम का पानी प्रयोग करते हैं। बांध के नज़दीक 300 हज़ार हैक्टेयर का इलाका आग से जल चुका है और हर तरफ राख फैली हुई है। यह राख पानी में मिश्रित होकर पानी के बहाव भी रोक रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। वाटर एन.एस.डब्ल्यू. के आप्रेशन मैनेजर इडैरन कहते हैं कि पेड़ों को डैम में जाने से रोकने के लिए बांध पर जाल लगाया गया है। दूसरी ओर बारिश से फायर फाइटर में खुशी की लहर है और 50 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं। गत दिनों पड़े सूखे से जलस्तर 43 फीसदी तक आ गया है जो 2004 के बाद पहली बार हुआ है।