वेंकूवर में बनाया 7 फुट ऊंचा स्नो मैन

ऐबटसफोर्ड, 17 जनवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रदेश के शहरों वेंकूवर, सरी, रिचमंड, बनर्सी, न्यूवैस्ट मनिस्टर, मिशन व एबट्सफोर्ड में गत तीन दिनों से भारी बर्फबारी हुई है और मौसम वैज्ञानिकों द्वारा 2 दिन और बर्फ पड़ने की सम्भावना जताई गई है। बर्फबारी के कारण जहां आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं बच्चे बर्फबारी के कारण बेहद खुश नज़र आ रहे हैं वह बर्फ में खेलते हैं और बच्चों को स्नो मैन बनाने का बेहद शौक होता है। वेंकूवर के 7 वर्षीय रियान ने अपने माता-पिता के सहयोग से 7 फुट ऊंचा स्नो मैन बनाया है जोकि अपने आप में एक मिसाल है। यह स्नो मैन प्राकृतिक बर्फ का बनाया गया है। इसके 20 बटन लगाए गए हैं और गले में मफलर व सिर पर टोपी दी गई है। बर्फ से बना यह स्नो मैन स्थानीय लोगों विशेषकर बच्चों में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।