महंगे बिजली समझौतों पर ‘आप’ द्वारा प्रदर्शन

चंडीगढ़, 17 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान): आम आदमी पार्टी द्वारा आज विधानसभा के समक्ष महंगे बिजली समझौतों के मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठाया गया। विधानसभा में इजलास शुरू होने से पहले ‘आप’ के विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में निजी बिजली कम्पनियों से हुए महंगे बिजली खरीद समझौते (पीपीएज़) रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाज़ी की और धरना लगाया। भगवंत मान सहित सभी पार्टी विधायकों ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर प्रदेश में बिजली माफिया पैदा करने व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर सुखबीर सिंह बादल के बिजली माफिया के आगे घुटने टेकने के गम्भीर आरोप लगाए। इस अवसर पर एक पुतले के ज़रिये पंजाब के लोगों को पीड़ित दिखाया गया जबकि ‘आप’ विधायकों द्वारा यहां लेकर आते टैडीबीयरों को कैप्टन व सुखबीर के मखौटे पहनाकर निजी बिजली कम्पनियों के चालान होने के नारे भी लगाए। इस अवसर पर जैसे ही विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा व मीत हेयर की अगुवाई में ‘आप’ विधायकों ने पुतले व मखौटाधारी टैडीबियरों के साथ विधानसभा के अंदर दाखिल होने का प्रयास किया तो गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने ‘आप’ विधायकाें को रोका और इस अवसर पर धक्का-मुक्की भी हुई। ‘आप’ विधायक खुद भी काफी जद्दोजहद के बाद विधानसभा  के अंदर प्रवेश कर सके। विपक्ष के नेता चीमा ने कहा कि उन्हें गेट पर रोकने की यह कार्रवाई सरकार की तानाशाही है। अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली कम्पनियों के विरुद्ध लाए गए प्रस्ताव को अस्वीकार करना और अकाली-भाजपा द्वारा मूकदर्शक बने रहने ने साबित कर दिया है कि बिजली माफिया को सरेआम संरक्षण दे रहे हैं। इस अवसर पर भगवंत मान के अलावा हरपाल सिंह चीमा, बुध राम, सर्बजीत कौर माणूंके, कुलतार सिंह संधवां,  प्रो. बलजिंदर कौर, रुपिंदर कौर रूबी, मीत हेयर, जै कृष्ण सिंह रोड़ी, मनजीत सिंह बिलासपुर, बलदेव सिंह व कुलवंत सिंह पंडोरी मौजूद थे।