अकाली-भाजपा व आप द्वारा सदन से वाकआऊट

चंडीगढ़, 17 जनवरी (हरकवलजीत सिंह) : कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा द्वारा सदन में जब आज इस विशेष सत्र दौरान केवल विशेष व ज़रूरी कामकाज ही लिए जाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया तो आम आदमी पार्टी व अकाली-भाजपा के विधायकों ने इसका कड़ा विरोध किया और कुछ समय स्पीकर की कुर्सी सामने नारे लगाने के बाद सदन से वाकआऊट कर गए। आम आदमी पार्टी के विधायकाें ने उन्हें दिए गए कामकाज संबंधी पेपरों को भी फाड़कर स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंका। जल प्रबंधन बिल पर विचार दौरान लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा पड़ोसी राज्यों द्वारा पंजाब के पानी के भाड़े वसूलने का मुद्दा उउठाया गया और यह भी बताया कि हिमाचल दिल्ली को दिए पानी संबंधी भाड़े वसूल रहा है। उन्होंने राजस्थान से पानी की कीमत वसूलने में राज्य सरकार की देरी के लिए सदन में कुछ समय नारेबाजी करने के बाद वाकआऊट भी किया।