श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु का बाग फूलों से महकेगा

अमृतसर, 17 जनवरी (राजेश कुमार) : वातावरण शुद्धता के मद्देनजर शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब स्थित गुरू का बाग में 400 किस्मों के गुलाब लगाये जाएंगे, जिनका कार्य फरवरी के  पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल तथा लंगर श्री गुरू रामदास जी के मध्य बनाये जा रहे गुरू का बाग की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा बागबानी विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली गई हैं।  इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि शिरोमणि कमेटी के पास 400 किस्म के गुलाब पहुँच चुके हैं जिनको फरवरी के पहले सप्ताह में लगाने का सुझाव है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जीएनडीयू से बागबानी विशेषज्ञ डा. जसविंदर सिंह बिलगा, आर्कीटैक्ट श्री सुमित मिडा तथा गुरू घर के प्रेमी सविंदरपाल सिंह का सहयोग मिल रहा है। उन्हाेंने बताया कि यह गुलाब के फूल बंगलुरु से मंगवाए गए हैं, जिनके लगने के बाद इर्द-गिर्द का वातावरण काफी अच्छा होगा। डा. रूप सिंह ने बताया कि श्री गुरू रामदास लंगर से लेकर गुरूद्वारा बाबा अटॅल राये साहिब तक पूरे मार्ग पर बड़े आकार के पौधे लगाने की योजना भी बनाई जा रही है। इसके अलग पड़ाव तहत शिरोमणि कमेटी कार्यालय और श्री गुरू रामदास सरां के सामने श्री दरबार साहिब को जाते दोनों रास्तों पर भी विधिवत तरीके से पौधे लगाये जाएंगे। उन्हाेंने यह भी बताया कि श्री दरबार साहिब से संबधित श्री गुरू अर्जुन देव निवास तथा श्री गुरू रामदास सरां की छॅत पर भी पौधे लगाने की व्यवस्था की गई है।