कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है जेईई मेन परीक्षा का सिटी टॉपर अनुराग गुप्ता 

लुधियाना,18 जनवरी - (सुधीर अग्निहोत्री) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन) जनवरी 2019 के परिणाम में जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले केवीएम स्कूल एवं अकाश इंस्टीट्यूट लुधियाना के होनहार विद्यार्थी अनुराग गुप्ता ने बताया कि वह एक सफल कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। घोषित परिणाम में 99.96 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले इस होनहार विद्यार्थी के पिता श्री राजन गुप्ता (इंश्योरेंस एजेंट) एवं माता श्रीमती सीमा (नौहरियामल जैन स्कूल) अध्यापिका है। उसने अपनी इस प्राप्ति का श्रेय अपने अध्यापकों,अभिभावकों एवं परमात्मा को देते हुए बताया कि उसने स्कूल एवं प्रशिक्षण केंद्र के नियमित समय में पढ़ाई करने के साथ-साथ 4 से 5 घंटे अतिरिक्त समय भी पढ़ाई की है। साथ ही उसने बताया कि उसका लक्ष्य अब एडवांस की परीक्षा की तैयारी करके अच्छे अंक हासिल करना है।