मक्की में अब यहां से मंदा नहीं

नई दिल्ली, 18 जनवरी (एजेंसी): मक्की में 125/130 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद उत्पादक मंडियों में भाव ठहर गये हैं तथा इन भाव में चौतरफा लिवाली आने लगी है। इसे देखते हुए वर्तमान भाव में अब मंदा नहीं लग रहा है तथा जल्दी बाजार यहां से 100 रुपए बढ़ने वाला है। बिहार के गुलाबबाग, दरभंगा मंडी में 2400/2450 रुपए प्रति क्विंटल मक्की के भाव हो जाने से वहां से किसी भी राज्य में माल जाना बंद हो गया है, बल्कि एमपी, महाराष्ट्र से बिहार में वापिस मक्की जाने लगी है, जिससे बिहार से होने वाले हरियाणा, पंजाब का व्यापार लगभग ठप्प पड़ गया है। वास्तविकता यह है कि मक्की की बिजाई एमपी, राजस्थान एवं महाराष्ट्र में 20 दिन देर तक हुई थी, जिससे पिछैती फसल का दबाव बाद में बना है। इस समय एमपी में 1950/1975 रुपए एवं महाराष्ट्र में 1925/1950 रुपए ट्रक लोड में व्यापार हो रहा है। पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद अधिकतर बड़े कारोबारी लिवाल आ गये तथा पानीपत, सफीदों, राजपुरा पहुंच में भी 2175/2200 रुपए क्विंटल तक नीचे में बैस्ट माल का व्यापार हो रहा है।