फ्रैंच आईलैंड में आग बेकाबू, लोगों को चेतावनी

मेलबोर्न, 18 जनवरी (सरताज सिंह धौल): एमरजैंसी सर्विस द्वारा फिर फ्रैंच आईलैंड विक्टोरिया के उन लोगों को चेतावनी दी है जो इस समय वहां रह रहे हैं और वहां आग काबू से बाहर हो चुकी है। रीमोट आईलैंड ऐसा एरिया है जहां केवल समुद्री जहाज व हवाई जहाज के ज़रिये ही जाया जा सकता है। वहां भी स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि लोगों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है वहीं अधिकतर टूरिस्ट भी हैं, जोकि घूमने आए थे। कोआला जानवर जिनकी अधिकतर आबादी है वह भी इस खतरनाक आग की चपेट में आ सकते हैं। वहां कुछ इमारतों का नुक्सान हो चुका है परंतु एमरजैंसी सर्विसिज हर तरह की मदद कर रही हैं।