" जेईई मेन की परीक्षा " जालन्धर के उज्जवल को 99.99 व अवल को 99.98% अंक

जालन्धर, 18 जनवरी (रणजीत सिंह सोढी): देशभर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन्ज़ पहले चरण की परीक्षा में देशभर के 8.69 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 6.04 लाख लड़के, 2.64 लड़कियां व 3 ट्रांजेंडरों ने परीक्षा दी, जिसका नतीजा एन.टी.ए. ने आज घोषित कर दिया, जालन्धर के उज्ज्वल ने 99.99 फीसदी अंक व अवल एमिल ने 99.98 फीसदी अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। उज्ज्वल  मेहता ने 99.99 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की और रोज़ाना 10 घंटे के करीब पढ़ाई करता था। उज्ज्वल के पिता नवीन मेहता मल्टीनैशनल पेंट कम्पनी निपुन में फाइनांस व एडमिस्ट्रेशन मैनेजर व माता सीमा मेहता घरेलू महिला हैं। उज्जवल अपनी अगली पढ़ाई कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की आईआईटी मुम्बई से करना चाहता है। अवल एमिल पुत्र कमल कुंज व तलिका सिंह ने कहा कि वह कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं और देश की प्रसिद्ध आईआईटी संस्था से अपनी डिग्री हासिल करना चाहता है। उनके पिता इंडियन आयल में डीजीएम के पद पर सेवाएं निभा रहे हैं और मां घरेलू महिला हैं। वह ए.पी.जे. स्कूल जालन्धर का छात्र है और उसने आकाश इंस्टीच्यूट जालन्धर से कोचिंग हासिल की। उसकी एक छोटी बहन है जोकि ए.पी.जे. स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है। उसे फुटबाल खेलने का शौक है। उसका सफलता के लिए कहना है कि लक्ष्य निर्धारित कर रोज़ाना एकाग्रता से पढ़ाई करनी चाहिए, जिसके लिए वह स्कूल के अलावा रोज़ाना 6 से 7 घंटे व छुट्टी वाले दिन 9 से 10 घंटे पढ़ाई करता था। उल्लेखनीय है कि जे.ई.ई. मेन दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में होगी। उसके बाद देशभर की आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा मई 2020 में होगी।