सोने-चांदी में गिरावट

नई दिल्ली, 19 जनवरी (एजेंसी): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में मंदे का रुख होने तथा ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 300 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गये। उठाव न होने से चांदी में भी नरमी का रुख रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1562 से घटकर 1558 सेंट प्रति औंस रह गये। विदेशों में आई नरमी तथा ऊंचे भाव पर आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोना 300 रुपये घटकर किलोबार  41200 रुपये तथा स्टैन्डर्ड के भाव 41370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये। मांग कमजोर होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 200 रुपये गिरकर 30800 रुपये रह गये। विदेशों में चांदी के भाव 5 सेंट घटकर 1805 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की लिवाली घटने से चांदी हाजिर के भाव 25 रुपये मुलायम होकर 48000 रुपये प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में चांदी वायदा 46910 से घटकर 46760 रुपये प्रति किलो पर आ गया। चांदी सिक्के के भाव भी उठाव न होने से 980/990 से घटकर 970/980 रुपये प्रति नग रह गया। विदेशों में मांग कमजोर होने से कच्चे तेल के भाव भी 59.12 से घटकर 58.58 डॉलर प्रति बैरल रह गये। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 70.96 से घटकर 71.07 रह गया।