मांग घटने से ग्वार गम में नरमी

नई दिल्ली, 19 जनवरी (एनएनएस) औद्योगिक मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 150 रुपये प्रति क्विंटल घट गये। जबकि हाजिर में माल की कमी से ग्वार चूरी में मजबूत का रुख रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी का रुख होने तथा घरेलू मांग कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100/150 रुपये घटकर 7300/7350 रुपये प्रति क्विंटल रह गये। उठाव न होने से ग्वार 50 रुपये घटकर 4000/4050 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। जबकि हाजिर में माल की कमी व पशु आहार वालों की मांग से ग्वार चूरी के भाव 2500/2550 रुपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे।