अध्यापक योग्यता परीक्षा शांतिपूर्वक हुई : शिक्षा सचिव

एस.ए.एस. नगर, 19 जनवरी ( जसबीर सिंह जस्सी ) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सहयोग से पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा ली गई पंजाब राज्य अध्यापक योग्यता परीक्षा को शांतिपूर्ण व पुख्ता प्रबंधों में सफल करवाया गया। विभाग द्वारा नकल व इम्पर्सोनेशन की आशंकाओं के कारण पीएसटीईटी परीक्षा को कुछ दिन टालना भी पड़ा था और इसी कारण शिक्षा विभाग पंजाब में पूरी तरह नकल कसने में सफल रहा। यह विचार सचिव स्कूल शिक्षा कम चेयरमैन, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कृष्ण कुमार ने पंजाब के बठिंडा, बरनाला, संगरूर व पटियाला ज़िलों के कई पी.एस.टी.ई.टी. परीक्षा केन्द्रों का दौरा करने के पश्चात् किया। उन्होंने कहा कि समूह पी.एस.टी.ई.टी. परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई थी और ड्यूटी स्टाफ ने बेहद मुश्तैदी व सुहृदता से अपनी ड्यूटी निभाई। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर विशेष तौर पर वीडियो रिकार्डिंग करवाई गई और शिक्षा अधिकारियों व शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने अपनी ड्यूटियों को बाखूबी निभाया। शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पी.एस.टी.ई.टी. परीक्षा ड्यूटी स्टाफ द्वारा जिन उम्मीदवारों व इम्पर्सोनेशन का शक पाया गया, वहां बारीकी से जांच पड़ताल की गई। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ने मौके पर ही कार्रवाई भी आरम्भ कर दी। उन्होंने कहा कि अध्यापक योग्यता टैस्ट में नकल व इम्पर्सोनेशन जेसी गैर जिम्मेदाराना कार्रवाइयां करने वाले उम्मीदवारों व नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव-कम डी.जी.एस.ई. मोहम्मद तय्यब और डी.पी.आई. (एलीमैंट्री) इंदरजीत सिंह ने भी पंजाब में बने विभिन्न पी.एस.टी.ई.टी. परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। कंट्रोलर परीक्षाओं जे.आर. महरोक ने जानकारी दी कि पी.एस.टी.ई.टी.-1 की सुबह के समय हुई परीक्षा में 63747 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इसमें नकल के 2 केस बने, जिसमें एक ज़िला फरीदकोट और दूसरा ज़िला श्री मुक्तसर साहिब में बना। पी.एस.टी.ई.टी.-2 की सायं के समय हुई परीक्षा में 83754 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के 66 अधिकारियों के अतिरिक्त फ्लाइंग स्कुयाइड टीमें भी केन्द्रों का अचानक निरीक्षण करने के लिए मुख्य कार्यालय द्वारा भेजी गई थी। इस संबंधी कृष्ण कुमार व अन्य अधिकारियों ने पंजाब राज्य अध्यापक योग्यता टैस्ट प्रक्रिया को सफलतापूर्ण आयोजित करने के लिए समूह अधिकारियों और अध्यापकों की सराहना की।