बादल व मजीठिया परिवार ने अकाली दल की हालत पतली करवाई : कांग्रेस

चंडीगढ़, 20 जनवरी (अ.स.): दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा अपने सहयोगी अकाली दल को एक भी सीट न देने के बाद अपनी किरकिरी के डर से चुनाव न लड़ने के अकाली दल के फैसले पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की अगुवाई में कांगे्रसी नेताओं ने कहा कि बादलों व मजीठिया परिवार ने अकाली दल को ‘खाली दल’ बना दिया। संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति में रंधावा, सांसद मुहम्मद सदीक कांग्रेसी विधायकों दर्शन सिंह बराड़, परगट सिंह, नत्थू राम, कुलबीर सिंह ज़ीरा, प्रीतम सिंह कोटभाई, बरिंदरजीत सिंह पाहड़ा,  फतेहजंग सिंह बाजवा, बलविंदर सिंह लाडी, अवतार सिंह हैनरी जूनियर ने कहा कि पंजाब में करारी हार के बाद अकाली दल को भाजपा ने पहले हरियाणा व अब दिल्ली में कोई सीट न देकर उसकी औकात दिखा दी है। उन्हाेंने कहा कि अब अकाली दल द्वारा बादल परिवार की बहु हरसिमरत कौर की केन्द्रीय मंत्री के पद को बचाने के लिए दिल्ली चुनाव न लड़ने के फैसले से अकाली दल पार्टी व इसके कार्यकर्त्ताओं को भाजपा के पास गिरवी रख दिया है।कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सारी उम्र अकाली दल व भाजपा के गहरे रिश्ते का अलाप रागने वाले बड़े बादल अब मौजूदा स्थिति पर अपनी चुपी तोड़ें। उन्होंने कहा कि मजीठिया परिवार के अकाली दल पर कब्ज़े को लेकर पहले ही बादल ढींडसा, ब्रह्मपुरा,  अजनाला, सेखवां, जी.के. जैसे बड़े कदावर नेताओं का साथ गंवा चुके हैं और अब भाजपा ने भी अकाली दल को उसकी औकात दिखा दी है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सीट न मिलने के बाद अब अकाली दल सीएए की आड़ में चुनाव न लड़ने का ड्रामा कर चीची को खून लगाकर शहीद नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि संसद में सीएए के हक में वोट डालने व फिर पंजाब विधानसभा में सीएए के खिलाफ कांग्रेस सरकार द्वारा लाए प्रस्ताव के खिलाफ भुगत कर अकाली दल की विश्वभर के सिखों ने निंदा की।