" शिमला गुड़िया हत्या मामला " सीबीआई ने पूर्व आईजी की ज़मानत को रद्द करने के लिए अदालत में दायर की याचिका  

चंडीगढ़, 20 जनवरी (रणजीत सिंह): शिमला के गुड़िया हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की हवालात में हुई मौत के मामले में पूर्व आई.जी. जहूर हैदर अली की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। इस मामले में वह ज़मानत पर हैं परंतु सीबीआई ने अदालत से उनकी ज़मानत को रद्द करने की मांग की है। जैदी पर एक गवाह ने धमकाए जाने व उसके पक्ष में गवाही देने का दबाव बनाने के आरोप लगाए थे जिसके बाद सीबीआई द्वारा यह याचिका दायर की गई है। सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा कि जब जैदी को ज़मानत दी गई थी तो अदालत ने शर्त रखी थी कि वह गवाहों व सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा परंतु उसने शिमला के पूर्व एस.पी. व मामले के गवाह सौम्या को परेशान किया और उसे फोन पर अपने पक्ष में गवाही देने के लिए धमकाया। सौम्या ने पिछली तारीख पर अदालत में याचिका दायर कर जैदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उसके आरोपों के बाद जैदी को निलम्बित कर दिया गया था। सीबीआई की इस याचिका पर अदालत ने 24 जनवरी के लिए नोटिस जारी किया है। 2017 में सूरज नामक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस मामले में जैदी सहित 9 पुलिस कर्मी आरोपी हैं और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर मामले की सुनवाई चंडीगढ़ अदालत में हो रही है।