पाकिस्तान ने मानवाधिकार कार्यकर्ता जलीला हैदर को ब्रिटेन जाने से रोका

अमृतसर, 20 जनवरी (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान ने चोटी की पाकिस्तानी महिला वकील व मानवाधिकार कार्यकर्ता जलीला हैदर को ब्रिटेन में एक समागम में शामिल होने से रोक दिया है। पाकिस्तान इमीग्रेशन अधिकारियों ने आज जलीला हैदर को हवाई अड्डे से देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में हिरासत में ले लिया। बीबी जलीला गत वर्ष दुनिया की 100 प्रभावशाली व प्रेरणादायक महिलाओं को लेकर बी.बी.सी. की बनाई सूची में शामिल थी।‘वी द ह्यूमन’ नामी गैर-मुनाफा संगठन की संस्थापक जलीला हैदर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हज़ारा भाईचारे का समर्थन करती है। पाकिस्तान अधिकारियों ने उसको उस समय हिरासत में लिया जब वह ब्रिटेन को जाने वाले जहाज़ में चढ़ने वाली थी। वह ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी आफ सक्सैस द्वारा आयोजित नारीवाद बारे एक कांफ्रैंस में शामिल होने के लिए जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब जलीला हैदर ने पाकिस्तानी अधिकारियों को पूछा कि उसको जहाज़ में चढ़ने से क्यों रोका जा रहा है तो उसको बताया कि उसका नाम राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण नो फ्लाई लिस्ट में शामिल है। इस पर उसने कहा कि वह किसी भी देश विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं है। बताया जा रहा है कि हज़ारा भाईचारे से संबंधित जलीला हैदर बलोचिस्तान से है। वर्ष 2018 में उसने पाकिस्तान में हज़ारा भाईचारे विरुद्ध हिंसा को रोकने की मांग को लेकर एक लंबी भूखहड़ातल की थी। इसके लिए उसको बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।