पाकिस्तान ने अमरीका से लगाई गुहार, एफएटीएफ सूची से बाहर निकलवाएं

इस्लामाबाद, 20 जनवरी (भाषा) : पाकिस्तान ने अमरीका से अनुरोध किया है कि वह एफएटीएफ की निगरानी सूची से बाहर निकलवाने के उसके प्रयासों का समर्थन दे। बीजिंग में आतंक के वित्तपोषण पर नज़र रखने वाली इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था (एफएटीएफ) की बैठक होने वाली है और इसमें आतंकवाद के वित्तपोषण और धनशोधन के खिलाफ कड़े कानून बनाने के इस्लामाबाद के प्रयासों की जांच की जाएगी। खबरों के मुताबिक एक पाक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बीजिंग पहुंचा। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) कार्यकारी समूह की 3 दिवसीय बैठक 21 जनवरी से शुरू हो रही है। इस दौरान इस पर चर्चा की जाएगी कि क्या पाकिस्तान ने पाक को पूर्व में दिए गए एजेंडे का पालन किया।