सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने का मामला- सिद्धू मूसेवाला व मनकीरत औलख को पेश होने के आदेश

लुधियाना, 21 जनवरी (किशन बाली) : माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने के मामले को लेकर आर.टी.आई. एक्टिविस्ट कुलदीप सिंह खैहरा द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख के खिलाफ  दी शिकायत के मामले में पुलिस ने 22 जनवरी दिन बुधवार को दोनों गायकों को पेश होने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए.सी.पी. जश्नदीप सिंह गिल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा उनको इस मामले की जांच का काम सौंपा गया था। इसके लिए इन दोनों गायकों के बयान लेने के लिए इनको बुधवार सुबह दफ्तर में पेश होने के आदेश दिए गए थे, जोकि उनके बयान कलमबद्ध किए जा सकें। उन्होंने बताया कि अगली कार्रवाई दोनों के बयानों के बाद की जाएगी। जानकारी मुताबिक बीते दिन कुलदीप सिंह खैहरा द्वारा पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल को इस संबंध में शिकायत दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच का काम ए.सी.पी. जशनदीप को सौंपा है और जांच पूरी कर जल्द उनको रिपोर्ट देने के लिए कहा है। पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में कुलदीप सिंह खैहरा ने बताया था कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इन दोनों गायकों सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलखहुए इकट्ठे लगाई महफिल नाम पर वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें सिद्दू मूसेवाला और मनकीरत औलख द्वारा एक गीत गाया जा रहा है, जिसमें यह दोनों गायक हथियारों का अवैध इस्तेमाल करने और अपराधों को बढ़ावा देने का समर्थन करते युवा वर्ग को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जोकि माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ  है। वहीं, दूसरी ओर सिद्ध मूसेवाला द्वारा 25 जनवरी को लुधियाना के पक्खोवाल रोड़ स्थित इंडोर स्टेडियम में शो भी किया जा रहा है।
इस संबंध में प्रबंधकों द्वारा शो की मंजूरी के लिए ज़िला पुलिस को याचिका भी दी गई है, लेकिन फिलहाल अधिकारियों द्वारा इसकी मंजूरी नहीं दी गई है। थाना दुगरी के एस.एच.ओ. दविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इन सभी तथ्यों की जांच करने के बाद ही मंजूरी के लिए फैसला लिया जाएगा, जबकि दूसरी  तरफ  कुलदीप सिंह खैहरा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला द्वारा अगर शो किया जाता है, तो वह इसका विरोध करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस काम में उनका साथ दें।