पाक हिन्दुओं को मजबूरन अन्य देशों में लेनी पड़ सकती है शरण

अमृतसर, 21 जवनरी (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के राज्य सिंध में नाबालिग हिन्दू लड़कियों के लगातार पढ़ रहे धर्म परिवर्तन के मामलों पर रोष प्रकट करते हुए पाक हिन्दू भाईचारे ने कहा है कि यदि इन मामलों पर काबू न पाया गया तो उनको मजबूरन अन्य देशों में शरण लेनी पड़ सकती है। उन्होंने मुंह पर काली पट्टियां बांध कर इस बारे विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पाक के मानवीय अधिकार संगठन की कार्यकर्ता मंगला शर्मा ने बताया कि अधिकतर मामलों में अल्प संख्यक भाईचारे की लड़कियों को अगवा करने उपरांत कानून के तहत कलमा पढ़ कर मुसलमान बना दिया जाता है और इसको सवाब का काम मानते हुए अधिकतर मामलों में अदालतों और पुलिस द्वारा अपराधी विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इस कार्रवाई की तीखे शब्दों में निंदा करते हुए दलीप मेघवार ने धर्म परिवर्तन के मामलों पर काबू पाने के लिए धर्म परिवर्तन विरोधी बिल तुरन्त लागू किए जाने की मांग की। उन्होंने मांग कि धर्म परिवर्तन पर काबू पाने के लिए अल्प-संख्यक भाईचारे का सुरक्षा बिल दो वर्ष बीतने के बाद भी पास नहीं हो सका है। पाक में लगातार बढ़ रहे धर्म परिवर्तन के मामलों पर काबू पाने के लिए लागू किए गए उक्त बिल को जल्दी कट्ड़पंथियों ने विवादपूर्ण, गैर-इस्लामी व इस्लामी के सिद्धांतों के विरुद्ध बताया हुए रद्द करवा दिया था।