प्रसिद्ध सूद होटल पारिवारिक मामला- ज़िला कलैक्टर ने दोबारा विचार करने के लिए एस.डी.एम. के पास भेजा

फिरोज़पुर, 21 जनवरी (राकेश चावला): शहर के प्रसिद्ध सूद होटल में बाप-बेटे के परिवारिक मामले में ज़िला कलैक्टर फिरोज़पुर ने केस दोबारा विचारने के लिए रिमांड करते हुए एस.डी.एम. के पास भेजने का आदेश दिया है। वर्णनीय है कि इशु सूद को अपने पिता अशोक सूद की संभाल न करने पर एस.डी.एम. ट्रिब्यूनल ने 10 हज़ार का खर्चा तय किया था। जानकारी अनुसार ज़िला कलैक्टर फिरोज़पुर को वकील मेहर सिंह मल्ल द्वारा अपील दायर करते हुए पुत्र इशु सूद वासी माडल टाऊन फिरोज़पुर ने बताया कि उनका होटल का कारोबार है और घरेलू बांट भी हो चुकी है। देख-रेख न करने पर पिता अशोक सूद द्वारा खर्चे का केस एस.डी.एम. में दायर किया था जहां 10 हज़ार का खर्चा देना बताया गया। इशु अनुसार निचली कोर्ट ने उससे पेश तथ्यों को ध्यान से नहीं देखा, जबकि पिता अशोक सूद ने कोर्ट को बताया कि उसकी देख-रेख नही की जा रही है। एस.डी.एम. द्वारा 6 दिसम्बर 2019 को जारी आदेश की अपील पर सुनवाई करते हुए ज़िला कलैक्टर ने मामले को दोबारा विचारने हेतु एस.डी.एम. के पास भेज दिया है।