अपनी मांगों को लेकर जंगलात कर्मचारियों ने नाभा में लगाया धरना

नाभा, 22 जनवरी - (कर्मजीत सिंह) - जंगलात वर्कर यूनियन पंजाब ने आज हलका नाभा में अपनी मांगों को लेकर मंत्री साधू सिंह धर्मसोत और पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते धरना लगाया। इस विशाल धरने का नेतृत्व अमरीक सिंह, जसवीर सिंह, शिव कुमार और बलवीर सिंह मंडोली द्वारा किया गया। धरने को सांझे तौर पर संबोधन करते हुए विरसा सिंह, रणजीत सिंह, जोगिन्द्र सिंह, बहादर सिंह, पवन कुमार, जसपाल जस्सी, अमनदीप सिंह, इन्द्रजीत सिंह, सतनरायण सिंह ने कहा कि विभाग में कई-कई साल से काम कर रहे कच्चे कर्मचारी पक्के नहीं किये जा रहे हैं। पिछली सरकार से जिन कर्मचारियों को पक्के करने की उम्मीद बनी हुई थी, वह प्रक्रिया भी बंद कर दी गई है, जिस कारण जंगलात कर्मचारियों का भविष्य अंधेरे में डूब गया है। उन्होंने मांग की है कि जंगलात विभाग में काम करते समूचे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किया जाये।