गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने सरहदी क्षेत्र में बढ़ाई चौकसी

फाजिल्का, 22 जनवरी - (प्रदीप कुमार) - गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी इलाके की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस को लेकर सरहद के साथ लगती सेकिंड डिफेंस लाइन पर पुलिस ने नाकेबंदी और चैकिंग अभियान के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी सर्च अभियान शुरू कर दिया है। फाजिल्का पुलिस की तरफ से डीएसपी जगदीश कुमार के नेतृत्व में सरहदी इलाके के अलग-अलग गांवों और शहरों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने खोजी कुत्तों की भी मदद ली। फाजिल्का की सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तलाशी अभियान के बाद डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया सेकिंड डिफेंस पर पुलिस की तरफ से कमान संभालते रात के पहरे के दौरान आने–जाने वाले वाहनों और संबंधित व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही सरहदी क्षेत्र की सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस की तरफ से तीखी नज़र रखते खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस हाई अलर्ट पर रहती है जिससे समाज विरोधी तत्वों को सिर न उठाने दिया जा सकें और समाज विरोधी तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें।