वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में सोना 105 रुपये फिसला

नई दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा):  कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 105 रुपये गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 105 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 1,373 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अप्रैल महीने में डिलिवरी वाला सोना 136 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत घटकर 39,895 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 124 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में पीली धातु को लेकर सुस्त रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.46 प्रतिशत गिरकर 1,550.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।