भंगड़ा मुकाबलों में एबट्सफोर्ड की लड़कियां दूसरे स्थान पर

एबट्सफोर्ड, 22 जनवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): अमरीका के कैलेफोर्निया प्रांत के शहर डेविस में हुए लड़कियों के भंगड़ा मुकाबलों में एबट्सफोर्ड आर्ट अकादमी की लड़कियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। भंगड़ा कोच परमबीर सिंह लाली ने बताया कि 12 से 17 वर्ष तक की लड़कियों ने इन मुकाबलों में भाग लिया। कनाडा व अमरीका से पहुंचीं 9 टीमों की लड़कियों ने भंगड़े के जौहर दिखाए। एबट्सफोर्ड आर्ट अकादमी की लड़कियों की भंगड़ा टीम ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय भंगड़ा मुकाबलों में हिस्सा लिया था। टीम में जसमीत कौर मान, रीया मोंगा, सोबिता बैंस, समाइप्ता बैंस, रूप कौर जौहल, अमानत कौर कंग, रीया खट्टर, रवीन कौर दयोल, जसमीन कौर दयोल, अंशिका नरूला, गुरजस कौर सिंह व इबादत कौर ढिल्लों शामिल थीं। यह सभी बच्चियां कनाडा में जन्मी हैं। इन मुकाबलाें में इबादत कौर ढिल्लों ने बैस्ट डांसर का खिताब हासिल किया।