कनाडा में बाजू पर टैटू ने पंजाबी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

एबट्सफोर्ड, 22 जनवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत के शहर एबट्सफोर्ड की पुलिस ने एक पंजाबी युवक को गिरफ्तार किया है जोकि बंदूक की नोक पर एक रैस्टोरैंट के कर्मियों को डरा धमका रहा था। पुलिस प्रवक्ता सारजैंट जूडी बर्ड ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस को एक रैस्टोरैंट से फोन आया कि बंदूक से लैस एक व्यक्ति रैस्टोरैंट के अंदर घुसकर डरा रहा है जिस कारण सभी सहमे हुए हैं पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति का हुलिया पूछा तो फोन करने वाले ने बताया कि उसकी बाजू व गर्दन पर टैटू बने हुए हैं। पुलिस तुरंत हरकत में आई और उक्त व्यक्ति को रैस्टोरैंट के बाहर भागने की फिराक में लग रहे व्यक्ति को टैटू की निशानदेही पर काबू कर लिया जिसका नाम रॉकी गिल है। पुलिस ने रॉकी गिल पर डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया है सारजैंट जूडी बर्ड ने बताया कि रॉकी गिल गत वर्ष 9 दिसम्बर को कैमलूपस में चोरी करने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।