सिद्धू मूसेवाला व मनकीरत औलख 24 को होंगे पेश 

लुधियाना, 22 जनवरी (किशन बाली) माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने के मामले को लेकर आर.टी.आई. एक्टिविस्ट कुलदीप सिंह खैहरा द्वारा पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला और मनकीरत औलख के खिलाफ  दी शिकायत के मामले में पुलिस ने बुधवार को दोनों गायकों को पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन गायक पुलिस के पास पेश नही हो पाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए.सी.पी. जशनदीप सिंह गिल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा उनको इस मामले की जांच का काम सौंपा गया था। इसके लिए इन दोनों गायकों के बयान लेने के लिए इनको बुधवार दफ्तर में आने को कहा था, जोकि उनके बयान कलमबंद किए जा सकें। उन्होंने बताया कि उनके सचिव रविजोत सिंह आज दफ्तर में आए थे और उन्होंने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला विदेश में है और वह कल 24 तारीख को उनके पास पेश होगें। यही भरोसा मनकीरत औलख के सचिव ने भी दिया है। जानकारी मुताबिक बीते दिन कुलदीप सिंह खैहरा द्वारा पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल को इस संबंध में शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया था कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इन दोनों गायकों सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलखहुए इकट्ठे लगाई महफिल नाम पर वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख द्वारा एक गीत गाया जा रहा है, जिसमें यह दोनों गायक हथियारों का अवैध इस्तेमाल करने और अपराधों को बढ़ावा देने का समर्थन करते युवा वर्ग को गुंमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जोकि माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ  है।