अभी तक देश में कोई भी कोरोना वायरस का केस नहीं मिला है: स्वास्थ्य मंत्रालय


नई दिल्ली, 23 जनवरी -चीन में नए कोरोना वायरस से बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, जबकि संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और अब तक चीन में इसके करीब 444 मामले सामने आ चुके हैं। वायरस को लेकर भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है। देश के सात हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक देश में कोई भी कोरोना वायरस का केस नहीं मिला है। 60 फ्लाइट से पहुंचने वाले हजारों यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है।