स्मार्टफोन के बाद अब ऑटोमोबाइल मार्किट पर चीन की नज़र, ऑटो एक्सपो में 20 प्रतिशत स्पेस लिया

नई दिल्ली, 23 जनवरी (एजेंसी):भारत के स्मार्टफोन बाज़ार पर कब्जे के बाद अब चीन की कंपनियां ऑटोमोबाइल बाजार में भी छाने की पूरी तैयारी कर रही हैं। आर्थिक सुस्ती की वजह से जब दुनिया भर की दिग्गज ऑटो कंपनियां भारत के प्रतिष्ठित ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं ले रही हैं, ऐसे में चीन की कंपनियों द्वारा इसमें 20 प्रतिशत स्पेस बुक कराने से उनकी मंशा साफ  हो जाती है। चीनी कंपनियों के इस कदम से यह स्पष्ट है कि गैजेट्स के बाद उसकी नज़रें अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर है।