धूल व तूफान ने आस्ट्रेलिया के कुछ भागों को घेरा, विभाग द्वारा बचाव के लिए चेतावनी

एडीलेड, 24 जनवरी (गुरमीत सिंह वर्निया) : दक्षिण आस्ट्रेलिया सहित विक्टोरिया व न्यू साऊथ वेल्ज़ के विशाल क्षेत्र में धूल-तूफान व तेज़ हवाओं के तूफान ने लोगों को प्रभावित किया। सड़कों पर ड्राईविंग के समय दूर तक देखने के लिए अदृश्यता कम होने के कारण मौसम विभाग द्वारा वाहन चालकों को ध्यान से ड्राईविंग करने के आदेशों सहित ड्राईविंग के नियमों के अनुसार चलने के निर्देश दिए। सड़कों पर धूल ने आसमान को लाल व संतरी रंग का बना दिया व तेज़ हवाओं से अनेकों घर मिट्टी व धूल से भर गये। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में दक्षिण आस्ट्रेलिया के रिवरलैंड, न्यू साऊथ वेल्ज के पश्चिमी भाग शामिल हैं, जहां 70 किलोमीटर से 125 किलोमीटर की रफ्तार से तेज़ हवाएं, धूल उड़ने से लोग परेशान हो गये। उन्होंने धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दमे व सांस के रोगियों को बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। कंगारू आईलैंड में लगी आग के कारण धूल व राख स्थानीय सड़कों व लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ ड्राईवज़र् को अधिक सावधानी से गाड़ियां चलाने के लिए अपील की।