जोरदार भूकंप के झटकों से तुर्की में तबाही, 18 की मौत

अंकारा, 25 जनवरी - तुर्की में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है। इस भूकंप में तुर्की की कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं, वहीं अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गई है। भूकंप की झटके इतनी तेज थे कि कई इमारतें पूरी तरह से ढह गईं। सुरक्षाबलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इमारतों के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि भूकंप से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।