भारत और ब्राजील के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर 

नई दिल्ली, 25 जनवरी - भारत और ब्राजील ने जैविक ईधन और देसी गायों की प्रजाति के प्रचार सहित आपसी सहयोग के 15 समझौतों और संधि पर आज हस्ताक्षर किये और अपनी रणनीतिक सांझीदारी को विस्तार देने के उद्देश्य के साथ एक विशाल योजना का ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने आज यहां हैदराबाद हाऊस में हुई द्विपक्षीय बैठक में यह फैसले किये। इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के इलावा पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय सुरक्षा अजीत डोभाल आदि मौजूद भी थे।