एलिमेंट्री टीचर यूनियन की राज्य स्तरीय मीटिंग 2 फरवरी को 

अजनाला,25 जनवरी - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - एलिमेंट्री टीचर यूनियन पंजाब रजि. की एक अहम राज्य स्तरीय मीटिंग 2 फरवरी (रविवार) को देश भगत यादगार हाल, जालंधर में होगी। इस संबंधी आज यहां 'अजीत' के साथ जानकारी सांझी करते एलिमेंट्री टीचर यूनियन के राज्य प्रधान हरजिन्दरपाल सिंह पन्नू और राज्य प्रेस सचिव गुरिन्दर सिंह घुक्केवाली ने बताया कि यह मीटिंग एलिमेंट्री अध्यापकों के अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए की जा रही है। इस मीटिंग के दौरान पंजाब भर में मुख्य अध्यापक, सेंटर मुख्य अध्यापक और ब्लाक शिक्षा अफसरों की प्रमोशन तुरंत करवाने और इस मुद्दे को लेकर अलग-अलग समय पर विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ हुई मीटिंगों के बाद चल रहे प्रोसेस पर विचार-विमर्श करने, मुख्य अध्यापकों की 2000 पोस्टों को रिवाईज़ करके फिर 8134 पद करवाने और पे-कमीशन लागू करवाने के इलावा अन्य अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के उपरांत उपरोक्त मांगों के जल्दी और पुख्ता हल के लिए अगली रूप-रेखा तैयार की  जायेगी।