आलू-प्याज में गिरावट-लहसुन तेज़

नई दिल्ली, 25 जनवरी (एजेंसी): आवक बढ़ने से आजादपुर मंडी में आलू व प्याज की कीमतों में मंदे का रुख रहा। सप्लाई घटने से लहसुन के भाव 500 रुपए प्रति 40 किलो बढ़ गये। आवक की अपेक्षा मांग कमजोर होने से पंजाब के आलू के भाव 50 रुपए घटकर 400/500 रुपए प्रति 50 किलो रह गये। उठाव न होने से यूपी के आलू के भाव भी 500/600 रुपए प्रति 50 किलो पर सुस्त रहे। मंडी में आलू की आवक 150 गाड़ी के लगभग की रही। मांग कमजोर होने से प्याज के भाव 100 रुपए घटकर नासिक के भाव 1400/1600 रुपए, गुजरात के भाव 1300/1500 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मांग कमजोर होने से अफगानिस्तान के प्याज के भाव 200 रुपए घटकर 700/800 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। जबकि आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से लहसुन के भाव 500 रुपए बढ़कर 4500/7500 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। छिटपुट मांग से टमाटर 50 रुपए बढ़कर 300/500 रुपए प्रति कैरेट (25 किलो) हो गये। देसी फलों में आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से कश्मीरी सेब के भाव 5 रुपए घटकर 30/65 रुपए प्रति किलो तथा चीकू के भाव 50 रुपए घटकर 200/250 रुपए प्रति 10 किलो रह गये। मंडी में सेब की आवक 300 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि विदेशी फलों में आयातकों की बिकवाली घटने से इटली के सेब के भाव 100 रुपए बढ़कर 2200/2400 रुपए प्रति 18 किलो हो गये।