टैस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाने वाला पहला देश बना इंग्लैंड

जोहान्सबर्ग, 25 जनवरी (एजैंसी) : इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में 500,000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने यहां वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और अंतिम टैस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड ने अपने 1022वें टैस्ट मैच में जाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। वहीं, आस्ट्रेलिया 830 टेस्ट मैचों में 432,706 रनों के साथ दूसरे और भारत 540 टैस्ट मैचों में 273,518 तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 545 टेस्ट मैचों में 270,441 रनों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत ने विदेशी धरती अब तक 268 टैस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 51 जीते हैं, 113 हारे हैं और 104 ड्रॉ रहे हैं।