आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए

मेलबोर्न,  25 जनवरी (सरताज सिंह धौल): आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सबसे पहले चीनी व्यक्ति जिसे मेलबोर्न के अस्पताल में दाखिल किया गया और पता चला कि वह इस बीमारी से पीड़ित है। इसके अलावा न्यू साऊथ वेल्ज़ में भी तीन मरीज़ ऐसे ही सामने आए हैं। कोरोना वायरस के पहले व्यक्ति की पुष्टि उस समय हुई जब उसे अस्पताल दाखिल किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस बीमारी की चपेट में अन्य व्यक्तियों के भी आने का खतरा है। जिस चीनी व्यक्ति में यह वायरस पाया गया है वह वुहान शहर (चीन) में कुछ समय व्यतीत करके आया है। चीफ मैडीकल अधिकारी का कहना है कि तीनों लोगों ने पिछले सप्ताह वहां की यात्रा की है, उनमें इसका जोखिम अधिक है। उन्होंने सभी लोगों के साथ भी सम्पर्क किया जा रहा है जिन्होंने उस उड़ान में सफर किया था।