सरकार ने एयर इंडिया में 100 फीसदी विनिवेश को दी मंजूरी, 17 मार्च लगाई जा सकती है बोली

नई दिल्ली, 27 जनवरी  - केंद्र की मोदी सरकरार ने एयर इंडिया में 100 फीसदी विनिवेश को मंजूरी दे दी है। जो कंपनिया इसकी हिस्सेदारी खरीदना चाहती हैं, उन्हें 17 मार्च अपने दस्तावेज जमा करने होंगे। सरकार ने सब्सिडियरी कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयरपोर्ट सर्विस कंपनी AISATS को भी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है। इसके साथ ही सरकार एअर इंडिया एक्सप्रेस से भी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। वहीं सब्सिडियरी कंपनी एयरपोर्ट सर्विस कंपनी में अपना 50 फीसद हिस्सा बेचने के लिए मोदी सरकार ने बोलियां आंमत्रित की है। इससे पहले एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के ड्राफ्ट को जीएमओ की बैठक में मंजूरी दी गई थी और इस महीने के आखिर तक इसे जारी करने की बात निकलकर सामने आई थी।