पहले डाली लत अब स्विगी जोमैटो से खाना मंगवाना हुआ महंगा

बेंगलुरु, 27 जनवरी : ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाले कंज्यूमर्स को अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। इस मार्किट पर कंट्रोल रखने वाली फूड डिलिवरी ऐप्स जोमैटो और स्विगी ने पिछले छह महीनों में डिलिवरी फीस बढ़ा दी है। उन्होंने डायनैमिक डिस्काऊंटिंग भी शुरू की है। इसके अलावा उन्होंने ऑर्डर कैंसल करने से जुड़े नियम सख्त कर दिए हैं और अपने लॉयल्टी प्रोग्राम्स के दाम बढ़ा दिए हैं। ऐनालिस्ट्स और इन प्लेटफार्म्स पर लिस्टेड रेस्टोरेंट्स ने ईटी को बताया ओवरऑल डिस्काऊंट घटने के साथ इन कदमों के कारण ऑर्डर्स की संख्या में कमी आई है।