शिरोमणि कमेटी को बादल परिवार से आजाद करवाने हेतु लड़ेंगे चुनाव : ढींडसा

लहरागागा, 28 जनवरी (सतनाम सिंह): शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा ने ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते कहा कि शिरोमणि कमेटी को बादल परिवार से आजाद करवाने के लिए सिख समर्थकों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल की अध्यक्षता में हुए करोड़ों रुपयों की घपलों की जांच करवाई जाएगी। स. ढींडसा ने कहा कि बादल परिवार से अब किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो सकता, क्योंकि अब बाते बहुत दूर चली गई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा 2 फरवरी को संगरूर में की जाने वाली रैली में संगरूर हलके में कोई बहुत समर्थन न मिलने के कारण ज़िले से बाहर के लोग जा सके। उन्होंने बीबी राजिन्द्र कौर भट्ठल द्वारा ढींडसा परिवार को लाभ वाले पद छोड़ने के प्रश्न का जवाब देते कहा कि हमने कोई गुनाह नहीं किया। पार्टी के हित के लिए सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रहे है न ही हमें पार्टी से बाहर निकाला गया है, इसलिए हमें इस्तीफे देने की कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बीबी भट्ठल राज्यसभा के सदस्य बनने की गलतफेहमी दूर कर लें। 
इस मौके पर जत्थेदार रामपाल सिंह बहणीवाल, एडवोकेट अनिल गर्ग, पूर्व अध्यक्ष बलविन्द्र कौर, आशू ज़िंदल डायरी वाले, मास्टर जगमेल सिंह, गुरमीत सिंह खाई, अश्वनी शर्मा उपस्थित थे।