होशियारपुर में बनेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी 

चंडीगढ़, 29 जनवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अपील को स्वीकारते हुए केंद्र सरकार ने होशियारपुर में एक नये सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ सरकार द्वारा जिले के मौजूदा सिविल अस्पताल को उन्नत करने की भी मंजूरी दी गई है। सरकारी ऐलान के मुताबिक यह मेडिकल कॉलेज 325 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जायेगा, जिसमें 60 प्रतिशत के हिसाब से 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से खर्च किए जाएंगे। वहीं पंजाब सरकार की तरफ से कॉलेज के लिए राज्य के हिस्से के तौर पर 40 प्रतिशत के हिसाब से 130 करोड़ रुपए का योगदान डाला जायेगा।