दिन-दहाड़े दो करोड़ रुपए का सोना लूटा

लुधियाना, 29 जनवरी (किशन बाली): शहर की अति घनी आबादी व शापिंग सैंटर घुमारमंडी में चार हथियारबंद लुटेरे स्वर्णकार व उसके कर्मचारी को बंधक बनाने के बाद 4 करोड़ रुपए मूल्य के सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। दोपहर 3.30 बजे के करीब जब चार हथियारबंद लुटेरे घुमारमंडी के पर्ल कम्पलैक्स में स्थित वी.के. ज्यूलर्ज की दुकान पर आए। उस समय दुकान में मालिक विजय कुमार व उसका कर्मचारी नीरज कुमार बैठे थे। बड़ी ते•ाी के साथ दुकान अंदर दाखिल होते ही इन लुटेरों ने अपने पास रखी पिस्तौलें निकाल लीं और मालिक व उसके कर्मी को बंधक बना लिया। 
लुटेरों द्वारा पिस्तौलें दिखाकर दोनों को चुप रहने के लिए कहा और तिजोरी में पड़ा दो करोड़ रुपए मूल्य का सोना व आभूषण लूटकर मौके से रफू चक्कर हो गए। हालांकि दुकान में सी.सी. टीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन लुटेरों द्वारा लूट के बाद सी.सी. टीवी कैमरों का डी.वी.आर. अपने साथ ले गये। उक्त स्वर्णकार सोने के आभूषणों का होलसेल व्यापारी है। कुछ समय बाद मालिक विजय कुमार ने इस की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल व सी.आई.ए. स्टाफ के उच्चाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे और इन मोटरसाइकिलों पर ही फरार हो गये। पुलिस द्वारा मार्किट में लगे सी.सी. टीवी कैमरों की फुटेज चैक की गईं, पर ज्यादातर कैमरे खराब होने के कारण लुटेरों का कोई अहम सुराग नहीं हासिल हो सका। जबकि एक कैमरे में लुटेरे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं पर इनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा। लूट की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस की ओर से पूरे शहर में रैड अलर्ट जारी करके नाकाबंद की गई पर देर रात तक पुलिस को इस में सफलता नहीं मिली। पुलिस द्वारा लुटेरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्कवैड व फिंगर पिं्रट माहिरों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस की ओर से मालिक व नौकर के बयानों पर लुटेरों के स्कैच भी बनाए जा रहे हैं, जो कि पुलिस द्वारा कल जारी किए जाएंगे। इस संबंधी थाना डिवीजन नं. 8 में केस दर्ज कर लिया गया है।