जामिया शूटर और जेएनयू के नकाबपोशों पर कार्रवाई हो: गुलाम नबी आजाद


नई दिल्ली, 31 जनवरी -कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुबह 14 पार्टियां गांधी जी के प्रतिमा के सामने सुबह में धरना दिया था। और सभी ने काली पट्टी भी बांधे रखी थी। सीएए, एनपीआर, एनआरसी की जो चर्चा हो रही है और पूरा देश सड़कों पर खड़े हैं। कई कई जगह तो कई महीने से लोग खड़े हैं। विरोध प्रदर्शन में सभी आयु के लोग शामिल है। उन्होंने जामिया शूटर और जेएनयू के नकाबपोशों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, “जामिया शूटर और नकाबपोशों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ये सब सत्‍तारूढ़ पार्टी के सदस्‍य हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई ये सब सरकार की मंजूरी के साथ हो रहा है।”