वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान - एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

नई दिल्ली, 01 फरवरी - वित्त मंत्री निर्मला ने बजट पेश करते हुए आज कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में सरकार ने कहा कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अपने हिस्से को बेचेगी। वित्त मंत्री के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया। आम आदमी को पैसा निवेश करना हो तो वो एलआईसी के जीवन बीमा को एक सुरक्षित ऑप्शन मानता है। सरकार के इस ऐलान से कितने लोग एलआईसी से किनारा करते हैं यह तो समय ही बताएगा। सरकार के भीतरखाने से ऐसी खबरे पिछले वर्ष ही आ रही थी, कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अपनी हिस्सेदारी से हाथ खींच सकती है।