केंद्रीय बजट 2020 में पंजाब को पूरी तरह नजरअंदाज किया - कैप्टन

चंडीगढ़, 01 फरवरी - [अजीत ब्यूरो } - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने पेज पर पेश किये गये बजट पर कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट 2020 में पंजाब को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। बजट में गुरू नानक देव जी और गुरू तेग बहादुर जी की के प्रकाश पर्व समागमों के लिए कोई बजट अलाट नहीं किया गया। यह तो वह हिसाब है नाम बड़े और दर्शन छोटे। आर्थिकता को फिर पटरी पर लाने के लिए, किसान की परेशानियों  को खत्म करने, नौकरियां पैदा करने के लिए कुछ भी नहीं है, यहां तक कि रक्षा क्षेत्र के लिए भी बजट में कुछ नहीं था। अगर बजट में सैर-सपाटा क्षेत्र के लिए कुछ है भी तो वह सिर्फ उन राज्यों के लिए जहां बीजेपी की सरकार है। यह कोई फेडरल सरकार का काम करने का विधि नहीं है।