मंदी में भी है बड़े पर्दे की चांदी 

इस साल 10 जनवरी 2020 को जब अजय देवगन, काजोल और सैफ  अली खान के अभिनय से सजी बड़े बजट की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर ने सिनेमाघरों पर  दस्तक दी थी, तब बड़े से बड़ा आशावादी ट्रेड एनालिस्ट यह कहते हुए हिचक रहा था कि तानाजी 100 करोड़ रुपयों का कारोबार करेगी। हालांकि यह भारी भरकम बजट वाली फिल्म है। लेकिन एनालिस्ट हिचक रहे थे तो इसका एक बड़ा कारण सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में चल रहा मूवमेंट भी था। लोगों को लग रहा था कि यह माहौल फिल्म के लिए जोखिमभरा है। लेकिन आज तानाजी के रिलीज के 17वें दिन बाद जब ये पंक्तियां लिखी जा रही हैं, तब तक इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया था, जबकि अब ज्यादातर ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि फिल्म 400 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।हालांकि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक अपने राजनीतिक टकराव के कारण उम्मीद से कम बिजनेस कर सकी है लेकिन अपनी लागत से करीब 15 करोड़ रुपये ज्यादा वह भी कमा चुकी है। इस तरह देखा जाय तो फिल्मों के लिए विशेषकर बॉलीवुड की फिल्मों के लिए साल 2020 खूब उम्मीदों से भरा है। रोजगार के क्षेत्र में भले कहा जा रहा हो कि मंदी की छाया है लेकिन फिल्मों का कारोबार तो खूब तान धिनाधिन है। यह इसलिए भी कहा जा सकता है कि इन दोनों फिल्मों के एक हफ्ते बाद ही बाजार में आयीं दो और फिल्में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ तथा कंगना रनौत की ‘पंगा’ भी कामयाबी की डगर पर चल रही हैं। तानाजी जैसे ये भले 2020 की मालकाटू साबित न हों लेकिन निर्माताओं की झोली ये भी भरेंगी। हालांकि शुरू में कंगना रनौत की पंगा उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पा रही थी लेकिन माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म को काफी सपोर्ट किया,जिसका असर ओपनिंग वीकेंड के अंत में ही साफ होता दिखा है।
पंगा ने 2.70 करोड़ की ओपनिंग की थी। जबकि अनुमान 3-5 करोड़ का था। लेकिन रिलीज के दूसरे दिन पंगा के कलेक्शंस में लगभग 100 फीसदी का उछाल आया और यह  5.61 करोड़ रुपऐ हो गया। गणतंत्र दिवस इसके लिए और शुभ रहा। इस दिन कमाई बढ़कर 6.60 करोड़ रुपए हो गयी। इस तरह पंगा ने ओपनिंग वीकेंड में 14.91 करोड़ का कलेक्शन किया। पंगा एक स्पोर्ट्स फिल्म है और हाल के सालों में देखा गया है कि स्पोर्ट्स फिल्में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती हैं। इसलिए माना जा रहा है कि पंगा भी धीरे-धीरे हिट होगी। वास्तव में पंगा,कबड्डी खिलाड़ी जया निगम की कहानी है,जो परिवार की जिम्मेदारियों के बीच एक बार फिर अपने खेल के कॅरियर को उड़ान देना चाहती है। फिल्म जया के जज्बे और संघर्ष को सलाम करती है।कुल मिलाकर कमाई के नजरिये से पंगा, चंगा रहने की तरफ  बढ़ रही है। अगर इसी क्रम में स्ट्रीट डांसर 3 डी के कलेक्शन की बात करें तो यह भी नि:संदेह प्रभावी है। 10.26 करोड़ रुपए से ओपनिंग करने वाली स्ट्रीट डांसर 3 डी का सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.21 करोड़ रुपए रहा,जो बहुत प्रभावी है। फिल्म की शुरुआत कुछ धीमी भले रही हो मगर वीकेंड में फिल्म ने जो तेजी पकड़ी है उसने एक झटके इसे 40 करोड़ के पार पहुंचा दिया है और अब यह 100 करोड़ क्लब की डगर में है। वैसे उम्मीद थी कि यह फिल्म 15 करोड़ तक की ओपनिंग करेगी। लेकिन कुल मिलाकर इन तमाम आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि  2020 कमाई के लिहाज से सुपर साल साबित होने जा रहा है। शुरुआती फिल्मों ने साल की आगे आने वाली फिल्मों के लिए बेंचमार्क भी सेट कर दिया है।  खासकर 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड के लिए जिसका फर्स्ट लुक काफी प्रभावी लग रहा है। फिल्म में हिना खान, रोशन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ दिखाई देंगे। सैफ  अली खान की जल्द ही एक और फिल्म जवानी जानेमन आने वाली है। इसमें सैफ  अली खान और तब्बू अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा की यूं तो पहले से ही खूब चर्चा है लेकिन बॉक्स ऑफि स में कश्मीरी पंडितों का घाटी से पलायन क्या गुल खिलाता है, देखना बाकी है। फिल्म 7 फ रवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। अनिल कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग भी 7 फ रवरी को रिलीज होनी है। फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हो गया है और ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। जबकि कमाई की मशीन बन चुके अक्षय कुमार ने फि लहाल फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज आगे बढ़ा दी है लेकिन उम्मीद है इससे इसकी कमाई में फ र्क नहीं पड़ेगा।