आम बजट की प्रतीक्षा में सरिया-एंगल-चैनल का व्यापार घटा

नई दिल्ली, 2 फरवरी (एजेंसी): गत सप्ताह लोहा-इस्पात व्यापार में कमी देखी गयी, क्योंकि गोबिन्दगढ़ मंडी में भी खरीदफरोख्त करने वाले सट्टेबाज व वास्तविक व्यापारी वर्ष 2020-21 के आम बजट को देखते हुए कम व्यापार किया। दूसरी ओर पिग व स्पंज आयरन के साथ-साथ स्क्रैप में भी 500 रुपए प्रति टन का मंदा आ गया जिससे सरिया, एंगल, चैनल में नरमी लिये व्यापार हुआ। अब नीचे वाले भाव में लागत महंगी होने से बाजार फिर तेज लग रहा है। आलोच्य सप्ताह गोबिन्दगढ़ मंडी में स्क्रैप की लिवाली कमजोर रही। दूसरी ओर भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद आदि लोहा मंडी में पिग व स्पंज आयरन के साथ-साथ इंगट में 500/700 रुपए की गिरावट आ गयी। इसके प्रभाव से सरिया के भाव सभी कम्पनियों के पूर्वस्तर पर टिके रहे। उधर एंगल में सप्ताह के आरम्भिक दौर में 500 रुपए बढ़ने के बाद 700 रुपए प्रति टन की गिरावट पर कैपिटल एंगल 43800 रुपए, केवीएस 45800 रुपए एवं बिड़ला 42700 रुपए प्रति टन पर आ गये। उधर राना एंगल भी इसी अनुपात में तेजी-मंदी के बाद 42000 रुपए जीएसटी अतिरिक्त बोला गया।