चीन में लगे भूकंप के झटके

बीजिंग, 03 फरवरी - कोरोना वायरस के साथ जूझ रहे चीन में भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के किंगबेईजियां जिले में आज 5.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए। अधिकारियों ने बताया कि हालात के साथ निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक, भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए कुल 150 बचाव कर्मी और 34 वाहन भेजे गए हैं। भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जानी नुक्सान की कोई खबर नहीं है।