जम्मू में आर्मी का चॉपर हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली, 3फरवरी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के महोरे क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक, सेना के चीता हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 11 बजे उधमपुर से उड़ान भारी, जिसके कुछ समय बाद उसमें तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट ने तुरंत महोरे के रूड नाला इलाके में एक आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश की। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन हालांकि 2 पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया।