एफटी नियमों में बदलाव से एमएफ और बीमा कम्पनियों को लगेगा झटका!

मुम्बई, 3 फरवरी : इंश्योरैंस और फाइनैंशियल सैक्टर की बड़ी कम्पनियों ने बजट में नए डायरैक्टर टैक्स सिस्टम की घोषणा से परिवारों की ओर से होने वाली बचत पर असर पड़ने का डर जताया है। इनका मानना है कि नए टैक्स सिस्टम में सेविंग्स और यूएलआईपी और ईएलएसएस जैसे इनवेस्टमैंट प्राडक्ट्स पर टैक्स बेनेफिट न होने से पालिसीहोल्डर्स ऐसी स्कीमों से बाहर निकल सकते हैं। इंडियाफर्स्ट इंश्योरैंस की सीईओ आरएम विशाखा ने कहा, इंश्योरैंस के जरिए जोखिम का प्रबंधन करना राष्ट्र निर्माण का एक ज़रूरी हिस्सा है।