आस्ट्रेलिया द्वारा चीन के रास्ते यात्रा न करने की सलाह, हो सकता है वीज़ा रद्द

मेलबर्न, 4 फरवरी (सरताज सिंह धौल) : आस्ट्रेलिया के इमीग्रेशन विभाग ने एक फरवरी से यदि किसी ने चीन की यात्रा की है तो उसकी यहां आने पर पाबंदी लगा दी है। वहां की यात्रा करने वाले अस्थायी वीज़ा धारकों को कोरोना वायरस के कारण चीन के रास्ते न आने की सलाह दी है पर यदि फिर भी उनकी यह शर्त नहीं मानते तो उनका वीज़ा रद्द कर दिया जायेगा। 
आस्ट्रेलिया ने विदेशी नागरिकों (वहां के पक्के निवासियों को छोड़ कर) देश में दाखिल होने पर पाबंदी लगाई है, यदि उन्होंने एक फरवरी के बाद चीन में दाखिल  हुए हैं या फ्लाईट बदली है। छात्र वीज़ा, टूरिस्ट, कामकाज व अस्थायी वीज़े वाले लोग यदि वह 14 दिन के बाद यहां आते हैं व वहां से गुज़रे हैं तो वह यहां दाखिल नहीं हो सकेंगे। उपरोक्त विभाग की इस चेतावनी के बाद कालेज, यूनिवर्सिटीयों ने अपने छात्रों को चीन के रास्ते न आने की सलाह दी है। बहुत सारे भारतीय छात्र अधिकतर चीन द्वारा सफर करते हैं, उनको सावधान रहने की ज़रूरत है।