अमृतसर में अरबों की हैरोइन बरामदगी का मामला- कपड़ा व्यापारी अंकुश के घर से सवा तीन किलो हैरोइन बरामद

ए.टी.एस. की टीम गुजरात से अमृतसर पहुंची
अमृतसर, 4 फरवरी (गगनदीप शर्मा) : सुल्तानविंड क्षेत्र में स्थित एक कोठी में से अरबों रुपए की हैरोइन बरामद होने के मामले में दिन-ब-दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। एसटीएफ ने हिरासत में लिए गए कपड़ा व्यापारी अंकुश की निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी करके सवा तीन किलो हैरोइन बरामद करने की सफलता हासिल की है। बरामद की गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बा•ाार में कीमत 16.25 करोड़ बताई जा रही है। एसटीएफ के एआईजी रछपाल सिंह ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि कपड़ा व्यापारी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर था। उसने पूछताछ दौरान कबूल किया कि उसने अपने घर में भी हैरोइन छिपा रखी है। उसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसके घर में छापेमारी की तो सवा किलो हैरोइन के अलावा हाइड्रोलिक एसिड, अमोनिया सलयूशन और चारकोल पाउडर बरामद किया गया। उन्होंने कांग्रेसी पार्षद के बेटे सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस रैकेट के तार विदेशों में बैठे कई लोगों के साथ जुड़ रहे हैं। जैसे कि गुजरात एटीएस को 300 किलोग्राम हैरोइन मामले में वांछित सिमरनजीत सिंह को इटली में इंटरपोल के जरिए गिरफ्तार किया गया। जांच करने पर ऐसे कई और नाम सामने आए हैं जो अलग-अलग देशों में बैठे हैं। दूसरी तरफ पता चला है कि गुजरात एटीएस की टीम भी अमृतसर पहुंच चुकी है जो कि अपने स्तर पर जांच कर रही है।
गिरफ्तार की लड़की बेकसूर केवल दोस्ती के कारण आ गई थी मौके से पुलिस के काबू : इस मामले में गिरफ्तार की गई लड़की तमन्ना का हैरोइन के मामले के साथ कोई लेना-देना नहीं और न ही वह कोई तस्कर है, जिसके खिलाफ कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ लगा हो।अब तक की जांच दौरान यह पता लगा है कि वह हैरोइन की फैक्टरी में अपने तस्कर दोस्त को मिलने गई थी कि पुलिस टीम के काबू आ गई।