अमृतसर जेल से तीन कैदी फरार होने का मामला- पुलिस के हाथ दो दिन के बाद भी खाली

अमृतसर, 4 फरवरी (गगनदीप शर्मा) : केंद्रीय सुधार घर (अमृतसर जेल) की दीवार फांद कर तीन कैदियों को फरार हुए दो दिन बीत गए हैं मगर अभी तक पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं। पुलिस बस इतना बोल कर समय निकाल रही है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है। डीसीपी (डी) स. मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि फरार कैदियों के परिवारिक सदस्यों का पता लगाया जा रहा है ताकि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सके। इसके अलावा बैरक नंबर-2 के कमरा नंबर-7 में बंद फरार कैदी विशाल शर्मा के भाई गौरव और एक अन्य आकाश नामक युवक को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी की जा रही है। क्योंकि वह दोनों इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। बताते चलें कि बीते रविवार प्रात:काल करीब 1.30 बजे बैरक नंबर-2 में बंद दो सगे भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, जरनैल सिंह और विशाल शर्मा (तीनों कैदी) बैडशीट किस्म के कपड़े की सहायता से दीवार फांदकर भाग निकले थे और जेल प्रशासन को इस घटना के बारे में करीब दो घंटे के बाद पता चला था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा द्वारा इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए जहां मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए थे, वहीं दो जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेटों के अलावा चार वार्डन और एक होमगार्ड मुलाजिम को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा जेल वार्डन शमशेर सिंह, धीर सिंह और होमगार्ड मुलाजिम कश्मीर सिंह के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। इस्लामाबाद पुलिस द्वारा इन तीनों को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंनें विश्वास दिलाया कि वह जेल ब्रेक कांड के मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इस भरोसे पर उन्हें थोड़े समय बाद ही रिहा कर दिया गया था।